Spread the love

शुक्र का ट्रांजिट- शुक्र ग्रह को सौंदर्य, सुख और विलासिता का कारक माना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, दिनांक 07 मार्च 2024 के दिन शुक्र ग्रह कुंभ राशि में गोचर करेगा. सुबह 10 बजकर 34 मिनट पर शुक्र ग्रह कुंभ राशि में ट्रांजिट है.

बुध हो जायेगा नीच- बुद्धि और वाणी का कारक हैं. 07 मार्च 2024 के दिन बुध ग्रह मीन राशि में गोचर करने जा रहा है, यह प्रातः 09 बजकर 23 मिनट पर ट्रांजिट करेगा. यह अपनी नीच राशि में जा रहा है. यह 15 मार्च 2024 को बुध ग्रह मीन राशि में उदित होगा.

मंगल गोचर- 15 मार्च 2024 को मंगल ग्रह मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेगा. मंगल गोचर का समय शाम 05 बजकर 42 मिनट पर रहने वाला है. यह मंगल की खराब राशि है.

शनि का होगा उदय – 18 मार्च 2024 को शनि ग्रह का कुंभ राशि में उदय होने जा रहा है. शनि ग्रह 11 फरवरी 2024 से ही अस्त अवस्था में है. यह 18 मार्च को सुबह 7 बजकर 49 मिनट पर अस्त अवस्था से निकलकर उदित होगा. तब रुके काम बनेंगे.

सूर्य का गोचर- सूर्य नवग्रहों का राजा है इसलिए इसका ट्रांजिट बहुत महत्वपूर्ण है. सूर्य देव 14 मार्च 2024 को कुम्भ से निकल कर मीन राशि में गोचर करेंगे. सूर्य गोचर का समय 12 बजकर 24 मिनट पर रहेगा.