 
									स्वीट रायता बनाने के लिए सामग्री
- फेंटा हुआ दही- 1 कप
- सेब-½
- केला- 1
- अनार- ¼ कप
- चीनी- 1 बड़ी चम्मच
विधि
मीठा रायता बनाने के लिए 1/2 सेब ले कर उसे छोटे-छोटे टुकड़ो में काट लीजिए. इसी तरीके से 1 केला ले कर उसे भी काट लीजिए। अब एक कप दही ले कर उसे फेंट लीजिए और उसमें 1 बड़ी चम्मच चीनी डाल कर मिला लीजिए. दही में चीनी मिल जाने पर इसमें कटे हुए फल डाल कर मिला दीजिए और इसके ऊपर से 1/4 कप अनार के दानों से या मैंगो के कटे टुकड़ों से या पाइनएप्पल से गार्निश कर दीजिए. व्रत के लिए स्वीट फ्रूट रायता बन कर तैयार है.


 
					 
					 
																			 
																			 
																			 
																			 
																			 
																			 
																			