मध्य प्रदेश के उज्जैन के दांडी आश्रम में पंडिताई सीखने आए 19 लड़कों के साथ यौन शोषण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस आश्रम में दूर से आकर बच्चे भारतीय ज्ञान पढ़ते हैं. पुलिस ने अब तक 50 बच्चों से पूछताछ किया है, इस मामले में दो बलात्कारी गिरफ्तार किये गये हैं. खबरों के अनुसार आश्रम में एक कमरा नंबर 12 है, जो आचार्य राहुल शर्मा और सेवादार अजय ठाकुर का है. दोनों यहां बच्चों को बुलाते थे और उनके साथ जबरन यौन शोषण करते थे. बच्चों को परीक्षा में फेल कर देने की धमकी देकर किसी को यह बात बताने से मना कर देते थे. माता पिता की शिकायत के बाद उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

उज्जैन का यह आश्रम 30 साल पुराना है जिसका आश्रम के संचालक गजानन सरस्वती महाराज है. पहले 3 बच्चों ने शारीरिक शोषण की शिकायत की थी, बाद में एक – एक कर और मामले सामने आने लगे. इस तरह अब तक 19 बच्चों ने शारीरिक शोषण की बात को स्वीकार किया है. 21 वर्षीय आचार्य केयरटेकर राहुल शर्मा और आश्रम के कार्यवाहक अजय ठाकुर के खिलाफ तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं और आईपीसी के साथ-साथ POCSO अधिनियम की कई धाराएं लगाई गई हैं और दोनों दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

