Spread the love

बुध इस समय कुम्भ राशि में विराजमान है. बुध 7 मार्च को 9: 24 मिनट पर राशि परिवर्तन करेगा और मीन राशि में गोचर करेगा. मीन राशि बुध के लिए अच्छी राशि नहीं है क्योंकि यहाँ वह नीच भाव को प्राप्त होता है. बुध इस समय अस्त भी है जो मीन ट्रांजिट में 15 मार्च को 1:7 मिनट पर उदित होगा. अस्त ग्रह अपनी शक्ति का प्रदर्शन नहीं कर पाते इसलिए अस्त ग्रह की दशा मुश्किलें आती हैं. यदपि शास्त्रों में बुध को अस्त का दोष नहीं माना गया है. बुध के इस मासिक गोचर से कुछ राशियों लाभ मिलेगा जबकि कुछ के लिए मुसीबत ला सकता है. जानते हैं बुध के मीन गोचर करने से किन राशियों को लाभ मिल सकता है और किनको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है? छह राशियों के लिए सामान्य गोचर फल नीचे दिया जा रहा है –

वृष राशि –

वृष राशि के जातकों के एकादश लाभ भाव में बुध गोचर कर रहा है ऐसे में इन जातकों को लाभ, धन की वृद्धि होगी, रुके काम बन सकते हैं और इनकी रुकी हुई इच्छाएं पूरी हो सकती हैं. इन जातकों को इस दौर में मौजमस्ती, पार्टी करने का योग रहेगा. इनके काम में इन्हें सफलता मिलेगी और इनकम बढ़ेगी. इनको सन्तान की प्राप्ति और प्रेम सम्बन्धों में सफलता भी मिलेगी. मित्र और दोस्तों से प्रेम और सहयोग प्राप्त होगा. इनके विदेश यात्रा के भी योग होंगे. ट्रांजिट के प्रारम्भ में सावधान रहना होगा, इस समय नुकसान की सम्भावना है.

मिथुन राशि –

मिथुन राशि के जातकों के लिए यह गोचर अत्यंत शुभ है. बुध का गोचर इनके दसम भाव में हो रहा है. इन जातको का भाग्य साथ देगा. इन्हें धन की प्राप्ति होगी और कर्म क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. प्रेम सम्बन्धों में सफलता मिलेगी, आनंद प्रमोद का समय रहेगा. इच्छाओं की पूर्ति होगी और यात्रा के भी योग हैं. कार्यक्षेत्र में आपको वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा. सुख- संपत्ति दोनों की ही प्राप्ति का योग है आप जीवन के तमाम मोर्चों पर सफल रहेंगे. महीने के उत्तरारर्ध में अनेक प्रकार के लाभ मिलेंगे.

सिंह राशि –

सिंह राशि के जातकों के लिए समय काफी दबाव और संकटों में था. यह बुध का गोचर कर्म क्षेत्र के लिए अच्छा रहेगा परन्तु स्वास्थ्य के लिए यह गोचर ठीक नहीं रहेगा. अकस्मात धन और लाभ की प्राप्ति होगी और करियर के मोर्चे पर भी सफलता हासिल होगी. सिंह राशि के लोगों को अपने सहकर्मियों और वरिष्ठों से भी सहयोग प्राप्त होने का योग है. इन जातकों को मास के मध्य में दुर्घटनाओं और हानि से बचना होगा. पार्टनर से लाभ की प्राप्ति भी गोगी. कुल मिलाकर करियर और धन लाभ के सम्बन्ध में यह गोचर अच्छा रहेगा.

कर्क राशि
बुध का मीन राशि में गोचर कर्क जातकों के लिए बहुत शुभ नहीं है. इनके लम्बी यात्राओं का योग बनेगा. कर्म क्षेत्र में बदलाव और उठापटक की सम्भावना रहेगी. शोर्ट टाईम के लिए आर्थिक लाभ की स्थिति रहेगी और अन्य प्रकार के लाभ भी अवश्य मिल सकता है. इस समय पार्टनर से लाभ होगा और सहयोग मिलेगा, पुरुष को स्त्री की प्राप्ति होगी और स्त्री को पुरुष की प्राप्ति. कर्म क्षेत्र के लिए यह गोचर थोडा उतार-चढ़ाव की स्थिति बनायेगा. महीने के उत्तरार्ध में इन्हें करियर में कुछ प्रगति हो सकती है. इस दौरान यात्रा होगी और यात्रा से लाभ मिल सकता है.

कन्या राशि-

कन्या राशि के जातकों के सप्तम भाव में बुध गोचर कर रहा है. इन जातकों के लिए भी यह गोचर औसत शुभ फल देने वाला होगा. इन जातकों को पारिवारिक समस्याओं से जूझना पड़ सकता है, नीच का बुध इनको मानसिक रूप से परेशान कर सकता है और पार्टनर से मुश्किल हो सकती है. गोचर के साथ लाभ और हानि दोनों की ही सम्भावना है, अकस्मात बड़ी हानि और कर्ज की सम्भावना रहेगी. इस समय सेक्स की प्रवृत्ति बढ़ेगी जिस पर नियन्त्रण रखना आवश्यक है. इस समय इन जातकों को स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी रखनी होगी. एंटरटेन्मेंट और मीडिया के क्षेत्रों में कार्य करने वालों के लिए भी यह थोडा मुश्किल समय रहेगा.

धनु राशि
धनु राशि के जातकों आपके लिए बुध का यह राशि परिवर्तन औसत शुभ परिणाम देगा. धन के सम्बन्ध में यह अच्छा समय नहीं रहने की सम्भावना है. इन जातकों को पहले पखवारे में कुछ परेशानियों से जूझना पड़ सकता है. इस समय इन्हें स्वास्थ्य की समस्या के साथ हानि की भी सम्भावना है. इन्हें महीने के उत्तरार्ध में कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी. मानसिक स्तर पर थोडा मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा और घर में कलह की स्थिति बन सकती है. इन जातको को इस गोचर के दौरान शादी और प्रेम में सफलता की प्राप्ति आवश्य होगी. पार्टनर मितरों से लाभ होगा.

Disclaimer: यह एक सामान्य राशि फलादेश है . ग्रहों के गोचर का फलादेश जन्म कुंडली से ही ठीक ठीक की जा सकती है.