Spread the love

प्रयाग महाकुम्भ को लेकर साधु महात्मा खुलकर योगीआदित्यनाथ के खिलाफ बोलने लगे हैं. चारो पीठो के शंकराचार्य ने भी कुम्भ में हुई अव्यवस्था और भगदड़ को लेकर योगी सरकार की आलोचना की है. इसके इतर सभी प्रतिष्ठित और सम्माननीय महात्मा, आचार्य और गुरुओं ने कुम्भ में हुई परम्परा की अवमानना को लेकर योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी की आलोचना की है. उधर सपा के नेता अखिलेश यादव ने विधानसभा में योगी को घेरा और कहा कि “सतयुग से लेकर कलयुग तक शाही स्नान की सनातन परंपरा रही है. भाजपा के राज में सनातन परंपरा टूट गई , सरकार ने संत समाज को शाही स्नान रद्द करने का आदेश दिया. जब देश भर में बात उठी तब हादसे को छुपा कर उन्होंने यह कहा कि स्नान करने जाएं.”

पुरी शंकराचार्य जगतगुरु स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती ने इस वीडियो में स्पष्ट रूप से मोदी-योगी को अधर्मी बताया है –