नरेंद्र मोदी किसानो का दुश्मन क्यों है? क्यों इजराइल की तरह किसान को गाजा समझ कर हमला किया जा रहा है? बनियों को कृषि बेचने वाले मोदी के लिए हर वह व्यक्ति दुश्मन है जो सवाल पूछता है. हमें लहसुन 500 रूपये किलो मिल रहा है लेकिन किसान से यह 8 रूपये किलो उठाया जाता है. ? यह छोटा वीडियो सब कुछ स्पष्ट बता रहा है. इसको समझने के लिए विचारधारा की जरूरत नहीं है.

