फागुन महिना फगुआ का महीना है. सृष्टि में रंग ही रंग होते हैं इसलिए यह रंगों का महीना है. वैदिक काल में यह महीना विवाह का महीना हुआ करता था. इस बार 2025 में होली का त्यौहार 14 मार्च को पड़ रहा है. होली का त्यौहार फाल्गुन पूर्णिमा को मनाया जाता है, इसे वसंत पूर्णिमा भी कहा जाता है. इस दिन दो पूर्व और उत्तर फाल्गुनी नक्षत्रों में किसी एक में पूर्णिमा होती है. पहले यह पूर्णिमा पूर्व फाल्गुनी में होती थी. मूलभूत रूप रंग और उत्सव का ग्रह शुक्र ही है इसलिए यह पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र में ही होता था. इस बार होली में उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र में पूर्णिमा है. फाल्गुन पूर्णिमा का प्रारम्भ 13 मार्च, 10:36 एम से हो रही है जो अगले दिन अर्थात 14 मार्च 12:23 तक है.
होलिका दहन मुहूर्त –
पंचांग के अनुसार,सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत होगी. इस तिथि का समापन 14 मार्च को 12 बजकर 23 मिनट पर होगा. होलिका दहन 13 मार्च को होगा और इस साल 14 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा।

