
प्रयागराज महाकुम्भ में जो घटित हुआ उसे फासिस्ट सरकार ने देश की जनता से छिपाया. इलाहबाद के झूंसी में जो भगदड़ मची उसमे बहुत से श्रद्धालु मरे हैं और सैकड़ो घायल हुए थे. गोदी मीडिया ने इस दुर्घटना पूरी तरह पर्दा डालने का प्रयास किया. इस वीडियों में जो लडकी कह रही है- “पापा हम मर जाएंगे क्या?… यहां बहुत अजीब लोग हैं, दे आर हार्टलेस” इसकी दुकान लूट ली गई थी. उसके लगभग 1 लाख 80 हजार गल्ले से चुरा लिया गया और उसकी दुकान तहसनहस हो गई थी. दी लल्लन टॉप के पत्रकार अभिनव पांडे ने यह स्टोरी ब्रेक की थी. पूरा वीडियो देखें –