Spread the love

 नरेंद्र मोदी की पत्नी का नाम श्रीमती जशोदाबेन मोदी हैं. जशोदाबेन मोदी की ऑफिसियल पत्नी है. मोदी ने पीएम बनने के लिए हलफनामे में अपनी पत्नी का नाम जशोदाबेन ही लिखा है. लेकिन जशोदाबेन के नाम का उपयोग भर करते हैं उसको पत्नी नहीं मानते. जशोदाबेन कई बार fir भी कर चुकी है कि उसकी जान को खतरा है.

जशोदाबेन को कभी पीएम आवास पर नहीं बुलाया गया और न शपथसमारोह में ही बुलाया गया. मन्दिर प्रतिष्ठा समारोह के अवसर लोग यह वीडियो शेयर कर मोदी को रामायण की याद दिला रहे हैं. जशोदाबेन-नरेंद्र मोदी 3 साल तक पतिपत्नी रहे थे, उसके बाद उसे छोड़ कर भाग गये थे. गौरलतब है कि जशोदाबेन एक त्याज्या की तरह रहती हैं, दोनों का डायवोर्स नहीं हुआ है. दोनों निःसन्तान हैं.