Spread the love

फैशन और बेवाक अंदाज के कारण चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद का एक वीडियो सुर्खियों में है और काफी वायरल हो गया है. उर्फी जावेद के ड्रेस काफी सेन्सेशनल होते हैं जो फैशन में कोई नई बात नहीं है. फिल्मों में हीरोइने भी ऐसे ड्रेस पहनती हैं. एक अरेस्ट समय लिए गये वीडियो में उर्फी एक रेस्टोरेंट के बाहर आती नजर आ रही हैं. इसी बीच दो मुंबई पुलिस की दो महिला पुलिसकर्मी आती हैं और उर्फी से अपने साथ चलने को कहती हैं. इस पर उर्फी वजह पछने लगती हैं और रेस्टोरेंट के बाहर ही महिला पुलिस से बहस करने लगती हैं. वीडियो में एक महिला पुलिस अधिकारी उर्फी को अपने साथ पुलिस स्टेशन चलने के लिए कहती नजर आ रही है. जब उर्फी ने उनसे हिरासत में लिए जाने का कारण पूछा, पूछा किसने भेजा ? तो कांस्टेबल ने कहा- चल कर वहीं बताना. उर्फी ने कहा-क्यूँ चलूं. तो अधिकारी ने जवाब में कहा ” चलना पड़ेगा, इतने छोटे-छोटे कपड़े पहन कर कौन घूमता है?”

हिंदुत्व रिजीम में बलात्कारी सीना तान कर घूमते हैं लेकिन कलाकार, फैशन करने वाले गिरफ्तार कर बेइज्जत किये जाते हैं. फैशन के शौक़ीन अनेकानेक अटपटे पकड़े पहनते हैं, फिल्मों में कितने ही न्यूड सीन तक होते हैं और जनता उसे देखती है. टीवी पर प्रसारित होता है. छोटे कपड़े पहनना कोई क्राइम नहीं है..