Spread the love

यूरेनस का प्रभाव पश्चिम के ज्योतिष में आश्चर्यजनक माना गया है. यह सभी अप्रत्याशित घटनाओ और चीजों पर शासन करता है. यह भविष्य और नई तकनीक पर भी शासन करता है, जिसमें वह सब भी शामिल है जिसका आधुनिक युग में आविष्कार किया गया है. यह उन सब चीजो पर भी शासन करता है जो अकल्पनीय है और भविष्य में आने वाला है. यूरेनस को बिजली का जनक माना गया है. इसका कुम्भ राशि पर स्वामित्व माना गया है जबकि वैदिक ज्योतिष में शनि इस राशि का स्वामी है. यूरेनस हमारे सौर मण्डल में सूर्य से सातवाँ ग्रह है. व्यास के अनुसार यह सौर मण्डल का तीसरा बड़ा ग्रह है. यूरेनस बाहरी सौर मंडल में बर्फ से बने दो विशालकाय ग्रहों में से एक है (दूसरा बाहरी ग्रह नेपच्यून है. ये दूरस्थ ग्रह हैं). इसका अधिकांश (80% या अधिक) मास “बर्फीले” पदार्थों – पानी, मीथेन और अमोनिया – के गर्म घने तरल पदार्थ से बना है. युरेनस को पश्चिम के ज्योतिषी बहुत महत्व देते हैं. भारत की ज्योतिष में इन बाहरी ग्रहों को महत्व नहीं दिया जाता है क्योंकि ये प्रकाशहीन ग्रह हैं.

युरेनस नवोन्मेष, अप्रत्याशित घटनाओ, कल्पनाशीलता, विलक्षणता और प्रयोगात्मकता को बढ़ाता है. यूरेनस का गम्भीर चिन्तन, रचनात्मकता और वैज्ञानिक प्रतिभा पर भी शासन माना जाता है. यूरेनस का काम नियमों को तोड़ना और स्थापित पैटर्न या संरचनाओं को ध्वस्त करना है, जिससे अचानक दुनिया भर में परिवर्तन होते हैं -यहां तक ​​​​कि आमूल-चूल परिवर्तन भी होता है. यूरेनस हमेशा अचानक, अकस्मात समय को बदलने लगता है और घटनाओं को अंजाम देता है जिससे बड़े परिवर्तन हो जाते हैं इसलिए इसे क्रन्तिकारी कहा जाता है. यूरेनस को परिवर्तन का एक एजेंट माना गया है, लेकिन विद्रोही स्वभाव के कारण यह अराजकता को बढ़ाता है और विध्वंशक हो सकता है. यूरेनस किसी भी पारंपरिक, परंपरागत या रूढ़िवादी विचार को खत्म कर देता है जिसकी उपयोगिता समाप्त हो गई है. युरेनस हर कीमत पर समनुरूपता या कन्फर्मिजम को अस्वीकार करता है और उसको बनाये रखने की जगह स्थान पर अराजकता को भी चुनने से नहीं हिचकता हालांकि, यह उस चीज़ को प्राथमिकता देता है जो मानवता के हित में होता है.

टेक्नॉलोजी की क्रांति में युरेनस का ही योगदान माना गया है. युरेनस सार्वभौमिक सत्य की खोज में अंतर्ज्ञान के साथ तथ्य का मिश्रण करते हुए, त्वरित परिणाम उत्पन्न करता है. यूरेनस को रीजन का ग्रह माना गया है, यह बुध का ही स्वरूप माना जाता है. जातक को यह दृढ़ता से उद्देश्य की प्राप्ति की तरफ आगे बढ़ाता है इसलिए यह जबर्दस्त रेशनल है जिसका कोई भावनात्मक पक्ष नहीं रहता है जैसा की वैज्ञानिको में देखा जाता है. जिन लोगों की कुंडली युरेनस मजबूत होता है, वे अपने समुदायों में अग्रणी और अग्रदूत होते हैं.

यूरेनस बड़े सामाजिक परिवर्तन को लाने वाला ग्रह है इसलिए यह मनुष्य के वैश्विक भाईचारे और पर्यावरणीय मुद्दों सहित सभी मानवीय चिंताओं को भी नियंत्रित करता है. यूरेनस कुंभ राशि पर शासन करता है.