Spread the love

हिंदुत्व फासिज्म के अंतर्गत एक तरफ तो अडानी जैसे बड़े कार्पोरेट की राष्ट्रीय स्तर पर खुली लूटपाट जारी है दूसरी तरफ आम जनता न केवल भयंकर बेरोजगारी, महंगाई, सामाजिक हिंसा और कम्युनल दंगे से पीड़ित है. मराठी जनता का यह हुजूम रोजगार के लिए पुणे से मुम्बई की तरफ बढ़ रहा है. इस हुजूम को देख कर हिंदुत्व ठगों का रैकेट की रातों की नींद हरम हो चुकी है और यह जनता इनके कुशासन अंत करने की तरफ अग्रसर है.