Spread the love

इस्लामिक देश तुर्की में आश्चर्यजनक केस सामने आया है जिसने विश्व भर के वैज्ञानिकों को अचरज में डाल दिया है. दक्षिणी तुर्की के एक गाँव के कुर्द परिवार के 19 सदस्य पशु की तरह चार पर पाँव पर चलते हैं. इतिहास में ऐसा केस कहीं और देखने को नहीं मिला है. इस केस को विकास की प्रक्रिया का रिवर्स कहा जा रहा है(backward evolution). एन्थ्रोपोलॉजी के विशेषज्ञ इनके चतुष्पद गति को ‘भालू के समान चाल bear crawl” कहते हैं. उनका कहना है कि इनका ब्रेन कुछ ऐसा जन्म से ही है कि दो पैर पर चलना इनके लिए कठिन था इसलिए इन्होने भालू की तरह चलना सीख लिया.

यह ज्योतिष के लिए भी एक पहेली है. ज्योतिष में चतुष्पाद चर और स्थिर दोनों तरह की राशियाँ हैं. तुर्की के इस परिवार के किसी सदस्यों की जन्म कुंडली केस स्टडी में मददगार हो सकती है.

इनकी बुद्धि ज्यादा खराब नहीं है और इनमे चार स्त्रियाँ कढ़ाई का काम करती हैं. पुरुष खेतों में काम करते हैं. कुछ का मानना है कि ये होमोसेपियन मानव के विकास के प्रारम्भिक दौर के प्राइमेटस जैसे, एप, चिम्पांजी इत्यादि के लक्षण प्रकट करते हैं.