Spread the love

गुरुवार को बृहस्पति ग्रह द्वारा शासित किया जाता है और यह दिन ब्रह्मांड का पालन करने वाले भगवान विष्णु को समर्पित है. ज्योतिष में बृहस्पति को धन और लाभ का प्रमुख कारक माना गया है. बृहस्पतिवार के दिन व्रत रखने और देवताओं के साथ-साथ केले के पेड़ की पूजा करने से लक्ष्मी पति प्रसन्न होते हैं. केला बृहस्पति का फल है. ऐसी मान्यता है कि केले की जड़ में गुरुवार को जल डालने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है. गुरुवार को बृहस्पति देव की पूजा करने से धन, विद्या, मान-सम्मान, प्रतिष्ठा और कई अन्य मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. जिन की शादी में विलंब हो रहा हो वे यदि गुरुवार का व्रत रखकर केले के पेड़ का विधिवत पूजन करें तो शीघ्र ही शादी के योग बनते हैं और उत्तम जीवन साथी मिलता है. केले की पूजा से उच्च शिक्षा और ज्ञान प्राप्ति में लाभ मिलता है. केले के पौधे से लगातार सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता रहता है, इसलिए विद्यार्थी वर्ग के लोगों को केले के पेड़ की पूजा करना काफी लाभदायक होता है.

गुरुवार के दिन सुबह सवेरे उठकर स्नान आदि से निवृत्त पीले रंग के वस्त्र और पीले रंग का चन्दन धारण करें. इसके बाद ईशान कोण में भगवान विष्णु की पूजा करें और फिर केले के वृक्ष की पूजा करनी चाहिए. केले के वृक्ष पर हल्दी की गांठ, चने की दाल और गुड़,अक्षत और पुष्प अर्पित करें. पूजा की सामग्री पीले रंग की रखनी चाहिए. पूजा के बाद घी का दीपक जलाकर आरती करके उसे केले की जड़ के पास रख देन चाहिए. बृहस्पतिवार की कथा पढ़ने के बाद वृक्ष की चार परिक्रमा करें और अपनी मनोकामना पूर्ती के लिए भगवान विष्णु से प्रार्थना करें. विष्णु की चार परिक्रमा की जाती है. केले का वृक्ष घर से बाहर या मंदिर में वृक्ष लगा है तो वहां पूजन करना उत्तम रहता है. कुछ सुविधा के लिए घर में केला लगा लेते हैं, उसमे भी कोई दोष नहीं है.

बृहस्पतिवार को ये काम वर्जित हैं –

1-ज्योतिष मान्यता है कि गुरुवार के दिन महिलाओं को अपने बाल नहीं धोना चाहिए. इससे वैवाहिक जीवन, संतान सुख पर बुरा असर पड़ता है.

2-इस दिन सिर, दाढ़ी आदि के बाल नहीं कटवाने चाहिए.

3-बृहस्पतिवार के दिन हाथ-पैर के नाखून भी नहीं काटने चाहिए.

4-गुरुवार के दिन दक्षिण, पूर्व, नैऋत्य कोण की ओर पूजा करने से बचना चाहिए. खासकर दक्षिण दिशा की ओर क्योंकि इस दिशा में दिशाशूल रहता है.

5-गुरुवार के दिन केले का सेवन नहीं करना चाहिए. इस दिन केला ब्राह्मण को दान करना चाहिए.

6-गुरुवार के दिन कपड़े धोना, पोछा लगाने से बचना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी की अप्रसन्न होती हैं

6- इस दिन पीले वस्त्र पहने, इस दिन नीले और काले वस्त्र पहनना शुभ नहीं माना गया है.

ज्योतिष के अनुसार केले के पौधे में साक्षात भगवान विष्णु जी और माता लक्ष्मी जी का वास होता है, अगर आप इसकी नियमित रूप से पूजा करते हैं तो इससे घर परिवार में सुख समृद्धि बनी रहती है.