
राघव चड्ढा पढ़े लिखे’ भारतीय राजनीतिज्ञ हैं. राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी से विधायक बने और फिर राज्य सभा मेम्बर हैं. वे पंजाब से राज्यसभा के सबसे युवा सदस्य हैं. राघव पूर्व दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष और दिल्ली के राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से 2022 तक विधायक रहे थे. राघव चड्ढा को पंजाब राज्य के लिए आम आदमी पार्टी के प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया था और उन्होंने 2022 के पंजाब विधानसभा चुनावों के प्रभारी के रूप में पार्टी की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
विगत 24 सितम्बर को राघव चड्ढा ने बॉलीवुड की एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा से शादी कर लिया. परिणीति चोपड़ा बहुप्रतिष्ठित अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की बहन हैं.
राघव चड्ढा की यह जन्म कुंडली सही बताई जाती है .. कुंडली में तीन ग्रह अपनी नीच राशियों में हैं (नीच अंश पर नहीं है). नीच ग्रह है, यह कहकर ज्यादातर ज्योतिषी डराते हैं, नीच राशि में हो और नीच अंश पर न हो तो बहुत कुप्रभाव नहीं होता. यदपि कि ऐसे अपने नीच अंश की तरफ जाते हुए ग्रह ज्योतिष ग्रन्थों अच्छे नहीं माने गये हैं लेकिन यह भी कहा है कि तीन-चार ग्रह नीच हों तो योग उत्पन्न करते हैं. शुक्र योगकारक है और लग्न स्वामी शनि और अपने उच्च राशि स्वामी बृहस्पति द्वारा दृष्ट है. नवें घर में बैठे नीच ग्रह की नीचता भी भंग मानी जाती है. शुक्र-बुध राशि परिवर्तन योग भी महत्वपूर्ण धर्म-कर्माधिपति राजयोग निर्माण करता है. मंगल-शुक्र का परस्पर दृष्टि सम्बन्ध भी अच्छा राजयोग बना रहा है यदपि कि ओपोजिशन में हैं. कुंडली में कई अच्छे योगों का निर्माण हुआ है.
राघव वर्तमान में अपनी नीच राशि स्थित योगकारक शुक्र की महादशा में हैं –
