क्या तंग हम सितम-ज़दगाँ का जहान है
जिस में कि एक बैज़ा-ए-मोर आसमान है
मिर्ज़ा ग़ालिब
शकुन शास्त्र के अनुसार यदि अचानक से मोर दिखाई दें, तो यह शुभ माना जाता है। साथ ही इनके पंख ग्रह दोषों को दूर करते हैं। घर में मोर पंख रखना अच्छा माना जाता है।
1-यदि सुबह अचानक आपके घर में मोर आ जाए, तो आप की किस्मत चमकने वाली हैं। साथ ही घर के सदस्यों की स्वास्थ्य समस्याएं भी कम होती हैं। भाग्य भी साथ देता है। यह घर में कोई शुभ कार्य होने का संकेत माना जाता है।
2-सुबह घर से बाहर निकलते समय अचानक मोर दिखाई दे, तो इसका मतलब है कि आपका दिन अच्छा बीतेगा। शकुन शास्त्र के अनुसार प्रात:काल में मोर की आवाज सुनना या मोर पंख देखना भी शुभ होता है।
उड़ता हुआ मोर
उड़ते हुए मोर को देखना दुर्लभ है। ऐसा नजारा कम ही देखने को मिलता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसे दृश्यों को देखने से कहीं से भी अच्छे परिणाम मिलेंगे।

