Spread the love

दस महाविद्या का तांत्रिक और पौराणिक स्वरूप . दस महाविद्याएं दस प्रमुख तांत्रिक देवियों का समूह हैं, जिनमें काली, तारा, त्रिपुर सुंदरी, भुवनेश्वरी, छिन्नमस्ता, त्रिपुर भैरवी, धूमावती, बगलामुखी, मातंगी और कमलात्मिका शामिल हैं. इनका उद्भव और विकास 5-6 वीं शताब्दी से शुरू हुआ और दक्ष यज्ञ से जोड़कर इसका तांत्रिक विमर्श शुरू हुआ. इस वीडियो से विस्तार से जाने कैसे ? ‪@gargastro‬ ‪@rajeshshuklagarg‬