Spread the love

जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती गौ को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के लिए पदयात्रा कर रहे. जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा की सनातन धर्म में गौ हत्या महापाप है. उन्होंने नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि ” गोहत्या करने वालो से लम्बा चंदा लिया जा रहा है. गाय काटने वाली मशीनों पर सब्सिडी दी जा रही है और बीफ निर्यात में भारत को दूसरे नम्बर पर ला दिया गया है.” गोहत्या करने वाले को समर्थन देने वाले को भी यह पाप लगता है. इसलिये हिन्दू पार्टी (तथा कथित हिंदुत्व) का सत्ता में आकर गोहत्या करने और गोहत्या करने वालों से मोटा चंदा लेने से इन्हें वोट देकर सत्ता में लाने वाले मतदाताओं को भी गोहत्या का पाप लग रहा है. हिन्दुओं को इससे बचने और अपने मताधिकार का सही प्रयोग करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा की इसी उद्देश्य को लेकर उन्होंने यह पदयात्रा शुरू की है.