Spread the love

गायत्री जोशी (जन्म 20 मार्च 1977) हिन्दी फिल्मों की एक अभिनेत्री थीं. उनकी एकमात्र फ़िल्म आशुतोष गोवरिकर की स्वदेश है. ये 2000 में फेमिना मिसइण्डिया चुनी गई थीं.

गायत्री का जन्म मुंबई में हुआ था। 27 अगस्त, 2005 को उनका विवाह ओबेरॉय कन्स्ट्रक्शन्स के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास ओबेरॉय से हुआ. इनके दो बच्चे हुए.

बॉलीवुड एक्ट्रेस रहीं गायत्री जोशी का इटली में कार एक्सीडेंट में 4 अक्टूबर को इंतकाल हो गया. एक्सीडेंट के समय गायत्री के साथ उनके पति विकास ओबेरॉय भी कार में मौजूद थे. दो लोगों की इस दुर्घटना में मौत हो गई ..एक वीडियो में दुर्घटना बहुत खतरनाक रूप में दिख रही है –

नीचे जन्म कुंडली दी जा रही है ..जन्म नक्षत्र उत्तरभाद्रपद लिया गया है और 11:30 कुंडली दी गई है क्योंकि नक्षत्र 23:24 को बदल रहा है. चन्द्र कुंडली से शुक्र-शनि-राहु खतरनाक मारक दशा थी