Spread the love

ज्योतिष के अनुसार ग्रहों का कमजोर होने पर उन ग्रहों के कारकत्व पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. उस ग्रह के कारकों की पूर्ति में जातक को बाधाओं का सामना करना पड़ता है. ग्रहों के राजा कहे जाने वाले सूर्य देव अगर किसी जातक की कुंडली में कमजोर स्थिति में हो तो उस व्यक्ति को न सिर्फ घर पर, बल्कि अपने कार्यक्षेत्र में भी अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन जातकों की कुंडली में सूर्य ग्रह कमजोर स्थिति में होता है उसका देवता, गुरु और पिता साथ नहीं देते. इन जातकों को राजसत्ता से असहयोग, कष्ट और हानि होती है. जिनकी कुंडली में सूर्य कमजोर होता है उन्हें को हृदय, पेट और आंखों से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है. सूर्य देव की कृपा बनी रहे तो व्यक्ति के मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में चार चांद लग जाते हैं. वहीं, कुंडली में सूर्य ग्रह की स्थिति मजबूत होने पर हर कार्य में भरपूर सफलता मिलती है. सूर्य अच्छा हो तो पुत्र सुख मिलता है और राज्य सत्ता से लाभ मिलता है. सूर्य कमजोर हो तो रविवार निम्नलिखित काम करने चाहिए –

रविवार उपाय
1- रविवार के दिन कोशिश करें कि ब्रह्म मुहूर्त में उठ जाए और उगते हुए सूर्य को अर्घ दें.
2- तांबे के लोटे में लाल पुष्प, अक्षत, लाल रोली या लाल चंदन और काला तिल मिलाकर सूर्य देवता को अर्घ्य देने से कारोबार और आर्थिक स्थितियां मजबूत होने लगेंगी साथ ही समाज में प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी.
3- सूर्य देव को अर्घ्य देते समय ‘ओम सूर्याय नमः’ ‘ओम भास्कराय नमः’ ‘ओम आदित्याय नमः’ का मंत्र जाप करना बेहद फलदायी होता है. ऊँ घृणि सूर्याय नम: या ऊँ घृणि सूर्यादित्योम का जप प्रभावशाली होता है.
4- सूर्य देवता की असीम कृपा पाने के लिए रविवार के दिन लाल रंग के वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है.
5- वहीं, कुंडली में सूर्य ग्रह को मजबूत बनाने के लिए इस दिन लाल रंग का कपड़ा, घी और गुड़ दान करने से जीवन में चल रही परेशानियों का निवारण होगा.