आरएसएस हिंदुत्व के समय में ठगों की हर क्षेत्र में बहार है. आरएसएस झूठ, मिथ्यात्व का विस्तार करने वाला संगठन है, इसके अन्य विहिप जैसे संगठन ठग बाबाओं के उत्पादन की फैक्ट्री हैं. मोदी रिजीम मूलभूत रूप से ठगों की रिजीम है. इस रिजीम में बिजनेस सेक्टर में ठग सरकारी बैंकों का करोड़ों लूट कर गुजरात देश भाग रहे और विदेश में सेटल हो रहे. गुजरात के ठगों का केंद्र पर नियन्त्रण है इसलिए गुजराती ठगों की हर तरफ चांदी है. दूसरी तरफ धार्मिक क्षेत्र में भी खोज खोज कर ठग पैदा किये जा रहे हैं ताकि आम जनता को बरगलाया जा सके. बाघेश्वर धाम की उत्पत्ति ठगी-रिजीम में रक्तबीज की तरह ही है. अब ये दूसरा ठग उपराया है. यह ठग बगलामुखी गुप्त दरबार चला रहा है..

