Spread the love

इस बार मकर संक्रांति रविवार यानी 15 जनवरी को पड़ रही है. 14 जनवरी शनिवार को रात 02:53 बजे सूर्य मकर राशि पर प्रवेश करेगा. मकर संक्रांति सूर्य गोचर के बाद प्रात: सूर्योदय से मनाया जाएगा. सूर्य हर महीने एक राशि में गोचर करता है. सूर्य आत्मकारक है, इससे ही ऋतुएं होती हैं. इसका दक्षिणायन और उत्तरायण दोनों ही विशेष होता है. सूर्य के दक्षिणायन से पूर्व देवता शयन करने चले जाते हैं और उत्तरायण से पूर्व देवोत्थान किया जाता है. सूर्य सब ग्रहों का राजा है इसलिए इनकी चाल बहुत महत्वपूर्ण मानी गई है. सूर्य का गोचर सभी राशियों को प्रभावित करता है. सूर्य देव अपने ही उत्तराषाढ नक्षत्र पाद दो में चलेंगे. सूर्य के गोचर का इन पांच लग्नों और राशियों के लिए मिलाजुला फल दिया गया है –

इन राशि वालों के लिए होगा लाभकारी

मेष –

मेष राशि और लग्न के जातकों के लिए सूर्य गोचर अनेक प्रकार से लाभकारी रहेगा. इन जातकों की नौकरी में उन्नति, नई नौकरी, पदोन्नति के योग होंगे. इन्हें अपने कर्म क्षेत्र से धन की प्राप्ति होगी. विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता मिलेगी, वहीं राजनीतिक क्षेत्र में करियर बनाने वालों के लिए भी सफलता के दरवाजे खुलेंगे..

सिंह राशि
इस राशि के जातकों को मकर संक्रांति विशेष लाभ देने वाली है. सिंह राशि के जातकों को लाभ, नौकरी में सफलता, आयात निर्यात से लाभप्राप्त होगा. राजनीति में काम करने वाले जातकों के दुश्मन खत्म होंगे और राजनीतिक उत्थान की सम्भावना रहेगी.

वृश्चिक राशि

इस राशि के जातकों के लिए भी सूर्य का यह गोचर शुभ फल देगा. उनमे साहस और पराक्रम की वृद्धि करेगा. उनका भाग्योदय भी कराएगा. शादी के योग बनेंगे. मीडिया, कम्यूटर के क्षेत्र में काम करने वालों के लिए यह जॉब्स के नये अवसर प्रदान करेगा.

धनु राशि
धनु लग्न और राशि के जातकों को नौकरी और राजनीति में सफलता. धन की प्राप्ति के योग बनेंगे. उनका भाग्य साथ देगा, धर्म की वृद्धि होगी और विदेश यात्रा के भी योग होंगे. उच्च शिक्षा में सफलता मिलेगी.

मकर राशि

सूर्य का प्रवेश मकर राशि में ही होगा इसलिए इस राशि के जातकों पर इसका विशेष प्रभाव पड़ेगा. इनके विदेश यात्रा के योग बनेंगे. तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे और तीर्थ यात्रा के योग रहेंगे. स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा.