ग्रहों के राजा सूर्य को आत्मविश्वास, मान-सम्मान, यश, राजा, उच्च पद और सरकारी सेवा का कारक माना गया है. ये प्राकृतिक आत्म कारक है. जन्म कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होने पर व्यक्ति के शौर्य में वृद्धि, हर काम में सफलता मिलती है और राज सम्मान प्राप्त होता है. जीवन व्यतीत करता है. कुंडली में सूर्य की कमजोर स्थिति होने पर जीवन में अनेक कठिनाइयों, असम्मान, रोग और कई कष्टों का सामना करना पड़ता है. सूर्य सबसे शक्तिशाली ग्रह है इसलिए इसका गोचर महत्वपूर्ण होता है. इसका गोचर सभी 12 राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव डालता है वर्तमान में सूर्य देव मकर राशि में चल रहे हैं. 13 फरवरी 2024 को 15:12 मिनट पर सूर्यदेव कुंभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं. जहाँ सूर्य से इनकी युति होगी और शनि अस्त हो जायेंगे. शनि 11 फरवरी 2024 को अस्त होगा और 18 मार्च 2024 तक अस्त रहेगा. अस्त होने के बाद शनि का उदय महत्वपूर्ण होता है. इस समय शनि बहुत बलवान हो जाता है. ऐसे कुछ राशि के जातकों को बेहद अशुभ फल मिलेंगे और कुछ राशि वालों पर सूर्यदेव की विशेष कृपा होगी. इन राशियों को विशेष लाभ मिलेगा
मेष राशि – मेष राशि के जातकों की कुंडली में एकादश भाव में सूर्य गोचर होंगे. इस राशि के लिए पंचमेश का दशमेश और एकादशेश से युति से आय में वृद्धि के योग बनेंगे. धन का आवक बढ़ेगा और इन जातकों की शादी के योग रहेंगे. करियर में सफलता मिलेगी और नई उपलब्धियां हासिल होंगी जो जातक लम्बे समय से बीमार हैं इनके स्वास्थ्य में सुधार होगा और नवजीवन की प्राप्ति होगी.
वृषभ राशि – वृषराशि के लिए भी यह सूर्य गोचर उनके सामाजिक पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि करने वाला होगा. इन जातकों को नौकरी-कारोबार में तरक्की के अवसर मिलेंगे और धन के योग बनेंगे. डायवोर्स का इन्तेजार करने वाले जातकों के लिए बेहतर समय होगा सूट फ़ाइल् करने के लिए. वृष जातकों के लंबे समय से अटके हुए कार्य सफल होंगे और नये घर की प्राप्ति का योग रहेगा.
तुला राशि – सूर्य का यह गोचर इन जातकों के पंचम भाव में होगा अत: इन्हें संतान पक्ष से शुभ समाचार मिल सकते हैं. मित्र-दोस्त से प्रेम-सम्बन्ध होगा और सफलता मिलेगी. इन जातकों को फरवरी अंत में कम्पटीशन इत्यादि से नौकरी में सफलता का योग बनेगा. अचानक से धन की प्राप्ति होगी.
वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि के लिए सूर्य का गोचर बहुत लाभकारी रहेगा. इन्हें नये घर की प्राप्ति और धन लाभ का योग है. इन जातकों को किसी बड़े पद की प्राप्ति की भी सम्भावना रहेगी. घर में भाई सम्बन्धियों से कलह की सम्भावना और पुत्रों से पीड़ा मिल सकती है इसलिए सतर्क रहें. स्टॉक मार्किट के कार्यरत जातको को महीने के उत्तरार्ध में लाभ मिल सकता है.
धनु राशि- धनु राशि के जातकों के लिए सूर्य देव का यह गोचर विदेश की यात्रा करा सकता है. इन जातकों का भाग्योग्य होगा और भाग्य साथ देगा. महीने के उत्तरार्ध में लव-अफेयर में गति और सफलता का योग है. स्त्री सुख की प्राप्ति होगी. स्त्री को पुरुष सुख मिलेगा. सन्तान प्राप्ति के भी योग हैं. कला-मीडिया क्षेत्र में कार्यरत जातकों के लिए यह महीना लाभदायक रहेगा.

