Spread the love

 ग्रहों के राजा सूर्य देव 15 जून 2024 को मिथुन में गोचर करने जा रहे हैं. यह सूर्य की एक प्रमुख संक्रांति है क्योंकि इसके बाद ही वर्षा ऋतु की शुरुआत होती है. आषाढ़ महीना लग जायेगा, इस महीने के साथ ही आकाश में बदल घुमड़ने लगते है. सूर्य के मिथुन में गोचर के साथ ही पृथ्वी रजस्वला हो जाती है. मिथुन राशि में सूर्य जब आर्द्र नक्षत्र में प्रवेश करता है तब अम्बुबाची का पर्व मनाया जाता है. इस बार अम्बुवाची का पर्व 22 जून से 26 जून तक मनाया जायेगा. आर्द्रा एक आर्द्र नक्षत्र है. इस गोचर में आर्द्रा प्रवेश से ही ज्योतिष में साल भर के लिए वर्षा का फलादेश किया जाता है. आर्द्रा प्रवेश का लग्न बना कर यह फलादेश करना चाहिए. सूर्य की मिथुन संक्रांति के पुण्यकाल के दौरान पवित्र नदियों में स्नान-दान का भी शास्त्रों में बड़ा महत्व बताया गया है. सूर्य की मिथुन संक्रांति में गंगा स्नान से अनंत पुण्य की प्राप्ति होती है. सूर्य की मिथुन संक्रांति का पुण्यकाल 15 जून को सुबह सूर्योदय से 8 बजकर 28 मिनट तक रहेगा. इस समय में स्नान-दान कर सकते हैं. सूर्य के मिथुन राशि में गोचर का इन चार राशि पर शुभ प्रभाव रहेगा -.

सिंह राशि-सूर्य का राशि परिवर्तन सिंह राशि के लिए लाभकारी होगा, इन जातकों के धन में बढ़ोत्तरी और आर्थिक तरक्की का योग रहेगा . सूर्य देव इनकी इच्छाओं को पूर्ण करेंगे और नौकरी आदि के लिए दी गई परीक्कोषाओं में सफलता प्राप्त होगी. इन जातकों का भाग्पाय साथ देगा और कार्य क्षेत्र में सफलता और सम्मान दिलाएगा. ने के लिए काफी समय से कोशिश कर रहे हैं, उसे पाने का यह एक अच्छा समय है. देश-विदेश में कारोबार करने वाले जातकों को लाभ की प्राप्ति होगी और वे अपने काम का विस्तार कर सकते हैं. इस दौरान इनके दुश्मन पराभूत रहेंगे.

कन्या राशि- कन्या राशि वालों के लिए सूर्य का मिथुन में गोचर कार्य क्षेत्र में सफलता और उन्नति प्रदान कर सकता है. इन जातकों को किस्मत का साथ मिलेगा और कार्यक्षेत्र में नई उचाईयों को छुएंगे और सम्मान की प्राप्ति होगी. इस दौरान इन्हें थोडा स्वाथ्य के बावत सतर्क रहना होगा. इस गोचर में ये जातक जो भी काम करेंगे उसमें सफलता मिलेगी और धन लाभ होगा. कार्य क्षेत्र से इन्हें धन लाभ के योग है. सूर्य देव इनके सन्तान की इच्छा की पूर्ति भी कर सकते हैं और पुत्र की प्राप्ति करा सकते हैं.

कुम्भ राशि- सूर्य का कुम्भ राशि के लिए मिथुन राशि में गोचर काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है. सूर्य देव इन जातकों को राज सत्ता से लाभ दिला सकते हैं और धनवान बना सकते हैं. गोचर के मध्य में इन जातकों का भाग्योदय हो सकता है और इच्छित कामनाएं पूरी हो सकती हैं. कला, संगीत और मीडिया के क्षेत्रों में कार्यरत जातकों के लिए यह गोचर बेहद लाभकारी सिद्ध हो सकता है. इस समय में आपको नई प्रॉपर्टी खरीदने की संभावना बन सकती है. इस गोचर में सन्तान की प्राप्ति और तीर्थ यात्रा तथा विदेश गमन के भी योग बनेंगे. यह गोचर इन जातकों के लिए अच्छा सिद्ध होने वाला है.

मीन राशि- सूर्य का मिथुन राशि में गोचर मीन राशि वाले जातकों के लिए भी लकी सिद्ध होने वाला है, यह गोचर इन्हें धन लाभ कराएगा और इस समय में इन्हें नई प्रॉपर्टी खरीदने की संभावना भी बनेगी. ये जातक इस समय में नई गाड़ी, नया मकान, प्लॉट या फ्लैट खरीद सकते हैं. गोचर का मध्य इन जातकों को थोड़ी परेशानी दे सकता है लेकिन आध्यात्मिक जीवन के बावत यह शुभ रहेगा. भाग्य आवश्य साथ देगा और इस अकस्मात धन की प्राप्ति होगी. कार्य क्षेत्र में ये जातक अच्छा करेंगे और पदोन्नति तथा सम्मान की प्राप्ति होगी.