ग्रहों के राजा सूर्य कुम्भ राशि में विराजमान हैं. सूर्य आत्मकारक है और राजसत्ता के प्रमुख कारक ग्रह हैं. 14 मार्च के दिन 12:27 पीएम पर सूर्य देव कुम्भ राशि से मीन राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य का यह गोचर बहुत महत्वपूर्ण है. मीन राशि में अपने मित्र के घर में सूर्य देव एक महीने रहेंगे. सूर्य की ये चाल कुछ राशियों को लाभ देगी तो कुछ को सावधान भी रहना होगा. मीन राशि में 13 अप्रैल तक सूर्य विराजमान रहने वाले हैं. इसलिए आइए जानते हैं सूर्य के मीन में प्रवेश करने से इन छह राशियों में क्या लाभ होगा ..
तुला राशि
सूर्य का तुला राशि में रिपु भाव में हो गोचर रहा है. यह गोचर इन जातको के लिये अनेक मामलो में शुभ फलदायी होगा. सूर्य इस गोचर में इन जातकों के शत्रुओं का मान मर्दन करने वाला होगा. इन्हें धन की प्राप्त और रोजगार मिलेगा. परीक्षाओं सफलता मिलेगी. राजकीय सहयोग की प्राप्ति का भी योग रहेगा. इन लोगों को इस गोचर में कुछ हानि और कर्ज की सम्भवना भी है. स्वास्थ्य के बावत यह गोचर शुभ नहीं होगा, संतान से सम्बन्धित अशुभ खबर मिलेगी. 
वृश्चिक  राशि
सूर्य का इस राशि में गोचर इनके पंचम भाव में बहुत शुभ रहेगा. इन राशि वालों के लिए यह वक्त बेहतर फल देने वाला है. इनके सन्तान प्राप्ति का योग तो रहेगा ही इनको धन लाभ भी होगा. स्टॉक मार्किट में काम करनेवालों के लिए यह अच्छा समय है. इस समय इन जातकों का भाग्य साथ देगा परन्तु कुछ घर की चिंताओं से समस्या भी होगी. कला और मीडिया क्षेत्रो में कार्य करने वाले जातकों अपने कार्य क्षेत्र में सफलता और लाभ की प्राप्ति का योग रहेगा. विवाहित जीवन एयर लव अफेयर के बावत यह गोचर बहुत अच्छा रहेगा.  
धनु राशि
इन जातको के लिए सूर्य का गोचर कई तरह लाभकारी होगा. इनके सुख भाव में सूर्य का गोचर धन और करियर में सफलता प्रदान करेगा. वैवाहिक जीवन के बावत यह गोचर थोडा कष्ट प्रद हो सकता है, कुटुम्ब और पारिवारिक जीवन में  कलह की सम्भावना रहेगी. अविवाहितों की शादी का योग है साथ में प्रेम सम्बन्धो को जीने वाले जातक भी सफलता और सुख प्राप्त करेंगे.  लाभ के बावत यह गोचर शुभफल प्रद है. महीने के मध्य में दुर्घटना और मानसिक परेशानियों से रूबरू होंगे. जिनकी मारक दशा है उन्हें इस समय बहुत सावधान रहना होगा. 
मकर राशि –
मकर राशि के सूर्य का गोचर अशुभ फलदायी होगा. इन जातकों को अनेक तरह मानसिक चिंताएं, रोग , और कष्ट का सामना करना पड़ सकता है. इस समय इनपर विपत्तियाँ आएँगी और दुश्मन प्रभावी होंगे. इन्हें अकस्मात हानि और विदेशो से लाभ की सम्भावना है. इन जातको के लिए यह गोचर अच्छे परिणाम नहीं देगा. महीने के अंत भाग में विदेश यात्रा के योग बनेंगे तथा तीर्थ इत्यादि की भी यात्रा होगी. इस दौरान बहुत सचेत रहें और आँखों पर विशेष ध्यान दें. मानसिक क्लेश और पार्टनर से मनमुटाव के भी बुरे योग हैं.
कुम्भ राशि –
कुम्भ राशि के जातकों के लिए सूर्य का गोचर औसत फल देगा. इन जातको को पार्टनर और ट्रेड में लाभ मिलेगा. छोटी यात्राओं का योग रहेगा. धन के मामले में सतर्कता जरूरी है यद्यपि की कुछ भाग्य भी जरुर साथ देगा. पत्नी से लाभ की प्राप्ति होगी. मासांत में सन्तान की प्राप्ति के योग बनेंगे परन्तु कष्ट की प्राप्ति भी सम्भव है. इस दौर में हानि और मानसिक क्लेश और रोग की सम्भावना भी है. धर्म कर्म भी करने का मन होगा और विदेश यात्रा के भी योग बनेंगे.

