आगामी सूर्यग्रहण 8 अप्रैल 2024 के दिन लगने वाला है. नवरात्रि से पूर्व लगने वाला यह एक पूर्ण सूर्य ग्रहण है जो रात 9 बजकर 12 मिनट से 1 बजकर 25 मिनट तक रहेगा. इस सूर्य ग्रहण का मध्य रात्रि 2:22 बजे मोक्ष होगा. सूर्य ग्रहण की कुल अवधि 5 घंटे 10 मिनट की होगी. इस समय भारत में रात होने के कारण यह दिखाई नहीं देगा. सूर्य ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच से गुजरता है. पूर्ण सूर्य ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा का स्पष्ट व्यास सूर्य से बड़ा होता है, जिससे सभी प्रत्यक्ष सूर्य का प्रकाश अवरुद्ध हो जाता है, जिससे दिन में अंधेरा हो जाता है. यह 21वीं सदी का एकमात्र पूर्ण सूर्य ग्रहण है जो मेक्सिको, अमेरिका और कनाडा में पूर्ण रूप से दिखाई देगा. इस ग्रहण पर सारी दुनिया की नजर है. गूगल ने सूर्य ग्रहण की मूविंग इमेज आज ही लगा दी है. यह सूर्य ग्रहण मीन राशि में लग रहा और इस समय रेवती नक्षत्र रहेगा. इसका प्रमुख शासक बृहस्पति और शनि होंगे. रात होने के कारण यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा, लेकिन इसका असर सभी राशियों पर जरूर पड़ेगा. सूर्य ग्रहण का 6 महीने प्रभाव रहता है. जानतें हैं किन राशियों को ज्यादा नकारात्मक प्रभाव मिलेगा..
मेष राशि –
मेष राशि में यह सूर्य ग्रहण उनके हानि भाव में लग रहा है इसलिए इन जातकों पर इसका गहरा प्रभाव पड़ सकता है. इन जातकों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. द्वादश में ग्रहण के चलते कर्म क्षेत्र गहरे प्रभावित हो सकता है और आर्थिक रूप से भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. ग्रहण के चलते कार्यक्षेत्र में भी आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. मानिसिक उद्दिग्नता, चिंताएं बढ़ सकती हैं. इन जातकों को यात्रा, निवेश और कर्ज में सावधानी बरतनी चाहिए नुकसान होने की आशंका है.
तुला राशि –
तुला राशि में यह सूर्य ग्रहण उनके रोग भाव में लग रहा है इसलिए इन जातकों पर भी इसका गहरा प्रभाव पड़ सकता है. इन जातकों को न केव स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं बल्कि दुश्मनों से परेशानी बढ़ सकती है और कोर्ट कचहरी में हानि हो सकती है. छठे भाव में ग्रहण के चलते दुर्घटनाएँ और रोग से प्रभावित हो सकते है, असफलता मिलेगी और आर्थिक रूप से भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. प्रेमविवाह और शादी में रुकावट आ सकती है. भाग्य साथ नहीं देगा और अनेक प्रकार की परेशानियाँ बढ़ने की सम्भावना है. विदेश यात्रा में कष्ट मिल सकता है और पिता से वैमनस्य की सम्भावना रहेगी. आस्था टूट सकती है, धर्म क्षेत्र में भी कष्ट मिल सकता है.
कन्या राशि –
सूर्य ग्रहण के समय कन्या राशि के जातकों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है. ग्रहण का अशुभ प्रभाव में इनके परिवारिक जीवन पर संकट आ सकता है. इस राशि के जातकों को विदेश से ट्रेड और पार्टनर से आर्थिक नुकसान मिल सकता है. बिजनेस करने वाले लोगों को तीन महीने विशेष सावधानी बरतने चाहिए क्योंकि ग्रहण के प्रभाव के चलते नुकसान उठाना पड़ सकता है. राजनीतिक क्षेत्र में कार्यरत जातकों के लिए आने वाला समय अच्छा नहीं है. इन जातकों राजनीतिक क्षेत्र में झटका लग सकता है और कोई बड़ा नुकसान हो सकता है. दुश्मन इस समय प्रभावी होगा और उससे परेशानी बढ़ सकती है. इनको स्वास्थ्य की बड़ी समस्या मिल सकती है और चित्त बेहद अशांत हो सकता है.
3. वृश्चिक राशि
यदि वृश्चिक राशि के जातकों की बात करें तो सूर्य ग्रहण के प्रभाव के चलते इन जातकों को बुरा समय देखना पड़ सकता है. भविष्य पर ग्रहण लग सकता है. मनोरंजन के क्षेत्रों में कार्य करने वाले जातकों के लिए यह ग्रहण परेशानियों का कारण बन सकता है. सूर्य ग्रहण के चलते वैवाहिक जीवन में भी कई तरह की मुश्किलें आ सकती हैं और घर में उथलपुथल मच सकती है. इस समय भाग्य साथ नहीं देगा. राजनीतिक क्षेत्र में कार्यरत जातकों के लिए यह ग्रहण हानिप्रद है और उन्हें हानि मिलने की सम्भावना है. दुश्मन इन पर प्रभावी रहेंगे तथा अकस्मात बड़ी हानि और दुर्घटना होने की सम्भावना रहेगी. यदि आप अपनी नौकरी बदलने का विचार कर रहे हैं या बिजनेस में कुछ नई शुरुआत करना चाहते हैं तो कमसे कम तीन महीने इन्तेजार करें.
4. धनु राशि
यह सूर्य ग्रहण धनु राशि के जातकों के लिए उनके घर और पारिवारिक जीवन के बावत शुभ फलप्रद नहीं है. पार्टनर से कष्ट धोका मिलने की आशंका रहेगी. इस ग्रहण के समय किसी को भी कर्ज और लेनदेन देने से बचना चाहिए. राजनीतिक क्षेत्र में’कार्यरत जातको को इस काल में सावधान रहना होगा, अपने व्यक्तियों से ही काफी नुकसान सम्भावना रहेगी. इसके साथ ही यदि आप कही इनवेस्टमेंट करने का विचार कर रहे तो उसे टाल दें. घर में कलह, पत्नी के साथ रिश्ते बिगड़ सकते हैं और तकरार विवाद का रूप ले सकती है इसलिए इस समय शांत रहें और समझदारी से काम लें. इस समय डायवोर्स और स्त्री से सेपरेशन के योग हैं. इस समय धन हानि का योग है साथ में दुर्घटना और कार्य क्षेत्र विफलता के भी दुर्योग हैं.
5. मीन राशि
साल का पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण मीन राशि पर ही लगने वाला है, इसलिए इस राशि के जातकों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. ग्रहण के चलत मीन राशि वालों को स्वास्थ्य के साथ आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ सकता है. यह सूर्य ग्रहण राशि के जातकों के लिए पारिवारिक जीवन के बावत शुभ फलप्रद नहीं है. राजनीतिक क्षेत्र में’कार्यरत जातको को इस काल में सावधान रहना होगा, इस समय हानि की सम्भवना प्रबल है. इस समय स्वास्थ्य की बड़ी हानि हो सकती है या कह सकते हैं ग्रहण लग्न के लिए ही हानिप्रद है. धनु राशि की तरह ही इन जातकों के घर में कलह, पत्नी के साथ रिश्ते बिगड़ सकते हैं तथा डायवोर्स और सेपरेशन हो सकता है. इस समय इन्हें सन्तान से कष्ट, पुत्र की हानि और प्रेम सम्बन्धों विफलता मिल सकती है. विदेश यात्रा से इस समय बचें.

