Spread the love

 वर्ष 2023 खत्म होने से पहले 14-15 अक्तूबर को आखिरी सूर्यग्रहण लगा था. सूर्य ग्रहण के बाद 28 अक्टूबर को 2023 का आखिरी चन्द्र ग्रहण लगा था. पंचांग के अनुसार अब नये साल 2024 में पहला ग्रहण चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) 25 मार्च को कन्या राशि में लगेगा और साल 2024 का दूसरा चंद्र ग्रहण बुधवार, 18 सितंबर को मीन राशि में लगेगा. वहीं वर्ष 2024 पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को सोमवार के दिन मीन राशि में लगेगा. और दूसरा सूर्य गहण 2 अक्टूबर 2024 को कन्या राशि में लगेगा.

पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल सोमवार के दिन मीन राशि में भारतीय समय के मुताबिक यह 9:12 PM से शुरू होकर 9 अप्रैल 2:22 AM तक चलेगा. यह पूर्ण सूर्य ग्रहण होने वाला है और काफी महत्वपूर्ण है. हालांकि यह भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए सूतककाल भी मान्य नहीं होगा. यह सूर्यग्रहण दक्षिण प्रशांत महासागर, नॉर्थ अमेरिका, मेक्सिको , यूनाइटेड स्टेट्स और कनाडा में दिखाई देखा. इसका कुछ भाग कोस्टा रिका, अरूबा, डोमिनिका और जमाइका में देखा जा सकेगा.

सूर्यग्रहण और चन्द्र ग्रह बड़ी खगोलीय घटनाओं में शरीक हैं इसलिए का हिंदू धर्म और ज्‍योतिष में इनका बहुत महत्‍व है. हिंदू धर्म में ग्रहण काल को अशुभ काल माना गया है इसलिए इस दौरान शुभ काम वर्जित होते हैं. सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण सभी 12 राशि वाले लोगों के जीवन पर बड़ा असर डालते हैं. जिन राशियों में सूर्य ग्रहण होता है उन राशियों पर 6 महीने तक गहरा प्रभाव रहता है. इन दो सूर्य ग्रहण से मीन और कन्या राशि गहरे प्रभावित रहेगी.

यह सूर्यग्रहण व्यापारी वर्ग, मीडिया, पत्रकारों और बुद्धिजीवियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगी. भारत पर विदेशी प्रभाव बढ़ेगा और काफी राजनीतिक उथलपुथल की सम्भावना रहेगी. जॉब की कमी रहेगी. देश में वेश्याओं का आतंक बढ़ेगा, लडकियों में दुराचार बढ़ेगा और इनके वेश्यागमन की प्रवृत्ति में बहुत उछाल आने की सम्भावना है. धूर्त बाबाओं का भी आतंक बढ़ सकता है.