Spread the love

क्या लेकर आए हो, क्या लेकर जाओगे, सबकुछ मोह माया है का उपदेश देने वाली और नर्तकी-गायककथावाचक जया किशोरी का फैशन देख चौंक गये लोग. जया किशोरी का एक वीडियो वायरल हो गया जिसमे वह फ्लाईट से कहीं से यात्रा से लौट रही है. महंगे सफेद रंग का डिजायनर पहने हुए है और हाथ में महंगे क्रिश्चियन डायर के बैग की कीमत ब्रांड का बैग लटकाए हुए है. जय किशोरी के बैग की कीमत लगभग 4 लाख है. इस बैग को बनाने में, गाय के चमड़े का भी इस्तेमाल होता है. क्रिश्चियन डायर के सेकेण्ड हैण्ड बैग की कीमत ₹2,10,343 है.

आप को बता दें कि जय किशोरी मोटिवेशनल वीडियो बनाती है और लोक सभा चुनाव से पहले इसे भी नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का अवार्ड दिया था. ये कथावाचक, कथावचन को मनोरंजन उद्योग की तरह पेश करते हैं और इस मनोरंजन से पैसे कमाते हैं. इनके व्यक्तिगत जीवन में धर्म नहीं होता, ये मूलभूत रूप से भौतिकवादी हैं और भोग प्रधान जीवन में ही विश्वास करते हैं. परन्तु लोगों को मोह माया से दूर रह कर भक्ति करने का उपदेश करते हैं.