कई लेखो में यह बात सामने रखी गई है कि आरएसएस-भाजपा क्रूर-धूर्त और चोर ग्रह राहु शासित हैं. राहु के कारकत्व में लूटपाट, अनैतिक कर्म, ठगी, चोरी, दंगे, बलात्कार, व्यापक पैमाने पर मनी होर्डिंग (जैसा की अडानी मामले में देश ने देखा), विधिविहीन कार्य, असंवैधानिक कार्य, झूठ, मिथ्यात्व का प्रचार, दुष्प्रचार इत्यादि हैं. यह सभी बातें भाजपा के शासन में गोचर हैं और भाजपा-संघ के नेताओं में देखे जा सकते हैं. यह खबर इसका एक उदाहरण है कि किस तरह धर्म का दुरूपयोग कर संघ-भाजपा लूटपाट को अंजाम दे रहे हैं.
UP के जिला बलिया के विकास खंड मनियर में बिना दूल्हों वाली शादी कराई गई जिसमे महिलाएं शादीशुदा थीं, कुछ युगल भाई बहन थे और कुछ अवयस्क नाबालिग थे. योगी आदित्यनाथ सरकार में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 25 जनवरी को 568 जोड़ों की शादी हुई. बड़ी संख्या में दूल्हे के बिना ही दुल्हनों को माला पहना दी गई. कइयों की शादी कई साल पहले हो चुकी थी. कई आपस में भाई-बहन थे. ये सब अधर्म किसलिए किया गया ? यह सब हुआ सिर्फ पेपर फाईल करने के लिए. सबूत देना था कि शादी हुई इसलिए आयोजन कर कपल्स बनकर फोटो खिंचा लिया गया. यह सब आमजनता के टैक्स के पैसे की लूटपाट के लिए हुआ. खबर के अनुसार ADO सहित 9 लोगों पर FIR हुई, जांच कमेटी बनाई गई. गौरतलब है कि इस योजना में गरीब कन्या की शादी पर योगी सरकार 51 हजार रुपए देती है.

