Spread the love

दीपावली इस बार बड़े भाग्य से रविवार को पड़ रही है. रविवार का यह लक्ष्मी का उपाय सीधा और सरल उपाय है. यह उपाय सफल व्यापारियों और दुकानदारों द्वारा अनुभूत उपाय है. ये तन्त्र के उपाय गोरखपन्थ के सिद्धों द्वारा प्रकट किये गये थे जो आज भी काफी सफल लोगों द्वारा प्रयोग किये होते हैं. जिनके काम धंधे बंद हैं, दुकान नहीं चलती उनके लिए यह उपाय है. कैसे इसे करना है यह नीचे बताया जा रहा है.

तीन गोमती चक्र को तीन मुट्ठी काले मिर्च के साथ लाल पोटली में बांध लें. अब तीन मुट्ठी उड़द की ढेरी बना लें. उस पर दीपक जला लें. तदुपरांत एक माला नीचे दिए गये मन्त्र का जप करें और जप के बाद गूगल का धूप करें. यह सम्पन हो जाने के बाद दूकान में, रोजगार के स्थान पर गंगाजल गोमूत्र मिश्रित करके छिड्क दें. दूकान या रोजगार के स्थान पर गोमतीचक्र पोटली को दरवाजे के पीछे बाँध दें. और उड़द को उठाकर मन्त्र पढ़ते हुए दुकान के चारो तरफ बिखेर दे. ‘

यह काम केवल 7 रविवार ही करना है. इससे ठप्प कामधंधा चल निकलेगा.

मन्त्र-

भंवरवीर करे मन मेरा, डंडी खोल व्यापार बडेरा . ब्यापार बढ़ा और कारज कर नहीं करै तो काली मैल काढ़ कालको फोड़ खावै ठं ठं फट