शोले फिल्म का अमिताभ बच्चन और मौसी का सम्वाद काफी प्रसिद्ध है. आज भी इसकी चर्चा होती है. शोले उस दौर की फिल्म है जब बच्चन सामंतवाद का दुश्मन और गरीबो का हीरो हुआ करता था. वर्तमान में यह बूढ़ा होकर खाकी नेकर सम्प्रदाय अर्थात आरएसएस का प्रवक्ता हो गया है. आजकल यह सम्वाद काफी चर्चा में है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आप भी देख लें..

