शिवरात्रि बुधवार 28 फरवरी 2025 को पड़ थी है. इस दिन सारा देश शिव भक्ति में लीन रहता है. यहाँ हम शिव भक्ति के पांच गीत दे रहे हैं जो काफी प्रसिद्ध हैं. शिव भक्ति के इन गीतों में एक गीत महाकवि विद्यापति का भी है जो अद्भुत है. शारदा सिन्हा भोजपुरी की सर्वश्रेष्ठ गायिका हैं जिनके गाये भक्ति गीत अब अमर हो गये हैं. साथ में आशुतोष राणा द्वारा गया शिव तांडव स्तोत्र भी दिया जा रहा है जो काफी प्रसिद्द हुआ है-
काले के शिव के मनायब हो शिव मानत नाहीं ..
गायिका : पद्मभूषण शारदा सिन्हा
पिया मोर बालक,हम तरूणि गे…
विद्यापति, गायिका रंजना झा
शिवजी बिहाने चले पालकी सजाइके..
गायक- हेमंत कुमार
हे शिव हे करुणाकर ..
गायिका – अनुराधा पौडवाल
बम लहरी ओरिजिनल
गायक- बंशी जोगी
शिव तांडव रावण विरचित हिंदी वर्जन ..
गायक -आशुतोष राणा, लिरिक-आलोक श्रीवास्तव

