योगी-मोदी के बुलडोजर न्याय और बम से हमले के खिलाफ वरिष्ट पत्रकार प्रेम कुमार ने कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए कहा कि किसानों को दिल्ली में नहीं घुसने दोगे? क्या दिल्ली तुम्हारे बाप की है ? तुमने सरकार बनाम किसान को इजराइल बनाम हमास का युद्ध बना रखा है? तुम चुन कर ही नहीं आओगे, यह तुम्हारा अंत है.

