Spread the love

सावन का महीना कल 11 जुलाई से प्रारम्भ हो जाएगा. अषाढ़ महीने की गुरु पूर्णिमा के खत्म होते ही सावन चढ़ जाएगा. भगवान गणेश को हर माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि समर्पित है. इस शुभ तिथि पर गणपति की पूजा-अर्चना करने की परम्परा है. हिन्दू धर्म के पांच देवों में गणेश जी भी एक प्रमुख देवता हैं और इनकी प्रथम पूजा का विधान है. सावन महीने में पहला सोमवार व्रत और शिव पूजन 14 जुलाई को किया जाएगा. 14 जुलाई को चतुर्थी तिथि है इसलिए इस दिन गणेश की प्रसन्नता के लिए चतुर्थी व्रत और पूजन भी किया जाएगा.

पूजा मुहूर्त –
सावन मास की संकष्टी चतुर्थी व्रत तिथि इस वर्ष 14 जुलाई 2025, सोमवार को मनाई जाएगी. पंचांग के अनुसार, सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 14 जुलाई को देर रात 01 बजकर 02 मिनट पर शुरू होगी और 14 जुलाई को देर रात 11 बजकर 59 मिनट पर चतुर्थी तिथि समाप्त होगी. उदया तिथि के अनुसार 14 जुलाई को संकष्टी चतुर्थी मनाई जाएगी. संकष्टी चतुर्थी पर आयुष्मान और सौभाग्य योग रहेगा. आयुष्मान योग शाम 04 बजकर 14 मिनट तक है. इसके बाद सौभाग्य योग रहेगा. दोनों ही योगों में गणेश पूजन करना लाभकारी रहेगा.