Spread the love

कई बार ऐसे सपने आते हैं जिनको देख कर मन आह्लादित होता है, तो कुछ सपने देखने के बाद बड़ी चिंता होती है. वंही कुछ सपने ऐसे भी होते हैं जो हमें नींद में डरा भी देते हैं. कई बार सपने बड़े अजीबो गरीब से होते हैं. हम जो भी सपने देखते हैं उनका कुछ न कुछ मतलब जरूर होता है और कुछ सपने सच होते है जबकि कुछ मन का वहम साबित होते हैं. शकुन शास्त्र में बताया है सपनों में क्या देखना शुभ या अशुभ होता है जिनसे आपका भाग्योदय हो सकता है या पतन हो सकता है.

सपनों पर पहले रामानुजाचर्या का मत क्या है यह जानें. उनका कहना है सपने भी कर्म का फल होते हैं और अच्छे सपने भगवान ही दिखाता है. सपने में किसी कुंवारी लडकी का दूध पीना एक काफी विचित्र सपना है. ऐसे विचित्र सपने जिनका मनुष्य के जीवन से कोई सीधा सम्बन्ध नहीं है. लेकिन कुंवारी लडकी देवी का रूप है अर्थात मां होती है. ऐसा स्वप्न विमर्श है कि अगर आप सपने खुद को दूध पीते हुए देखते हैं, तो इसका मतलब यह है कि आपके जीवन में तरक्की के रास्ते जल्द ही खुलने वाले हैं. दूध पीना nourishment की तरफ इंगित करता है इसलिए इससे यह भी इंगित है कि सपने देखने वाले स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है. दूसरी तरफ क्वांरी लड़की लक्ष्मी का प्रतीक मानी जाती है, ऐसे में उसके द्वारा दूध पिलाया जाना या पीना धन प्राप्ति की तरफ भी इंगित करता है.

सपने में स्त्री का दूध पीना शुभ सपना होता है लेकिन यह देखना जरूरी है सपने दूध पिलाने वाली स्त्री कैसे थी ? यदि वह सुंदर है, मुस्कुराते हुए दूध पिला रही है तो यह सपना अत्यंत शुभ कहा जाएगा. यदि दूध पिलाने वाली स्त्री गंदी है, काली है या उसका स्वरूप विकृत है तो सपने देखने वाला रोगग्रस्त हो सकता है.