 
									तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बाद अब मशहूर दलित अभिनेता प्रकाश राज ने भी सनातन धर्म को लेकर हमला किया है. प्रकाश राज ने उदयनिधि स्टालिन के बयान को दोहराते हुए कहा कि सनातन डेंगू बुखार की तरह है और इसे मिटाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि आठ साल के बच्चे को धर्म से जोड़ना ही सनातन धर्म है? प्रकाश राज ने कहा कि एक धार्मिक जुलूस में 18 साल के युवा चाकू और तलवार लेकर चल रहे थे. उन्होंने कहा कि ये देखकर बहुत दुख होता है. उन्हें रोजगार और सपने के बारे में सोचना चाहिए. मैं हैरान हूं कि कैसे उनका ब्रेनवॉश किया गया.
प्रकाश राज ने एक मुस्लिम बस कंडक्टर के मुद्दे को भी उठाया, जिसे एक महिला ने अपनी टोपी उतारने के लिए कहा था. प्रकाश राज कलबुर्गी ने एक कार्यक्रम में कहा कि हर किसी को इस देश में रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज भी छुआछूत की मानसिकता है. ये सिर्फ इसलिए दूर नहीं हुआ है क्योंकि वहां एक कट्टरता है और मनुस्मृति का नियम है और ये नियम कानून के खिलाफ है.


 
					 
					 
																			 
																			 
																			 
																			 
																			 
																			 
																			