Spread the love

जी-20 के लिए भारत आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपने धार्मिकता से चर्चा का विषय बने हुए हैं. अक्षरधाम मंदिर दर्शन  की तस्वीरे सोशल मीडिया पर उ वायरल हुई हैं. ऋषि सुनक इन तस्वीरों में हिंदू धर्म के काफी नजदीक नजर आए. मंदिर दर्शन की उनकी तस्वीरों में भी उन्हें सभी नियम-कायदों का सलीके से पालन करते देखा गया.

मंदिर में आने के बाद ऋषि सुनक ने आरती की और सभी देवताओं की मूर्तियों के सामने फूल रख नमस्कार और माथा टेका. उन्होंने श्रद्धा के साथ  पूजा की. उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने भी पूजा-अर्चना की.  ऋषि सुनक ने कहा ‘आई एम ए प्राउड हिंदू (मुझे हिंदू होने पर गर्व है)’ .

उन्होंने कहा – मुझे अपनी भारतीय जड़ों और भारत से अपने संबंधों पर बेहद गर्व है… एक गौरवान्वित हिंदू होने का मतलब है कि मेरा हमेशा भारत और भारत के लोगों से जुड़ाव रहेगा