Spread the love

सोशल मीडिया पर राखी सावंत का एक लेटेस्ट वीडियो ट्रेंड में है, जिसे ग्लैमर अलर्ट ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में एक रिपोर्टर उनसे पूछती है- ”राखी हिंदू धर्म में आखिर क्या खराबी थी, जो इस्लाम कबूल किया।” इस पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा- ”हिंदू धर्म में कभी कोई खराबी नहीं थी, मैंने एक मुसलमान शख्स से निकाह किया था और इसके बाद इस्लाम कबूल किया जाता है.

पिछले एक साल से आदिल से शादी के बाद मैं इस्लाम को अपना चुकी हूं. मैं खुद को बहुत सौभाग्यशाली मानती हूं, जो मक्का मदीना से मेरा बुलावा आया।” राखी सावंत का ये वीडियो उस दौरान का है, जब मक्का में उमराह करने के बाद भारत वापस लौटीं थी. सोशल मीडिया पर राखी के इस वीडियो की काफी चर्चा है.
राखी सावंत ने बीते साल अपने दूसरे पति आदिल दुर्रानी के शाद निकाह किया था. इसके बाद राखी ने ये भी बताया था कि वह अब हिंदू धर्म छोड़कर पति के लिए इस्लाम कबूल कर रही हूं.

राखी सावंत बवाल काटने के लिए पहले से ही काफी प्रसिद्ध है.


राखी सावंत मक्का में इबादत करती हुई ..