असम में भारत जोड़ो न्याय यात्रा को जबर्दस्त समर्थन मिल रहा है. महिलाएं, पुरुष, युवा और बुज़ुर्ग – हर कोई यात्रा में शामिल होकर, न्याय के लिए चल रही इस लड़ाई का हिस्सा बन रहे हैं. इस यात्रा में असम की संस्कृति की भी झलक दिखी, अनेक महिलायें और पुरुष परम्परिक लिबास पहन कर नृत्य गीत करते दिखे.
यह वीडियो फुटेज यात्रा का काफी महत्वपूर्ण इसलिए है और इस वेबसाईट पर शेयर किया जा रहा है क्योंकि हिंदुत्व की विभाजनकारी नीतियों और कम्यूनल राजनीति से देश में गहरी विभाजन की लकीर खींच चुकी है. ऐसे में भारत की भाषायी और सांस्कृतिक विविधता को संरक्षित करना, उसे बचाना तथा सबको एक सूत्र में बाँध कर चलना भी एक बड़ा उत्तरदायित्व है.

