कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अभी झारखंड प्रान्त से गुजर रही है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के 21वें दिन (शनिवार) उन्होंने देवघर में बाबा वैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और भगवान शिव का भव्य अभिषेक भी किया. राहुल इस दौरान गुलाबी धोती पहने और माथे पर चंदन लगाए नजर आए. राहुल भारत जोड़ो न्याय यात्रा के 21वें दिन वे झारखंड के देवघर पहुंचे थे और सबसे पहले उन्होंने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई. आपको बता दें कि राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याया यात्रा के दौरान जहां कहीं भी जा रहे हैं, वहां के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के स्थलों पर जरूर जाते हैं और उस क्षेत्र के देवताओं से आशीर्वाद लेकर सफर पर निकल जाते हैं. पिछले दिनों असम में उनके दर्शन पर भाजपा सीएम हेमंत विश्वा सरमा ने प्रतिबन्ध लगा दिया था. ये अधर्मी अब मन्दिर में दर्शन करने से भी लोगो को रोकते हैं और पूजा अर्चना करने पर मदिर परिसर में पहुंच के नारे लगाते हैं. असम में राहुल की बढ़ती लोकप्रियता और जनता के अपार स्नेह से घबरा कर सीएम विश्वसरमा ने ऐसा नीच कार्य किया था.
राहुल गाँधी की बढ़ती लोकप्रियता और उनकी यात्रा में अपार जन समूह के उमड़ने से आरएसएस और मोदी की नींद हराम हो चुकी है. राहुल आम जनता का नेता के रूप में उभरे हैं और आम जनता उन्हें अपना मानती है. हर राज्य में उनकी लोकप्रियता बढ़ी है. पिछले दिनों असम में भाजपा के मूर्ख नेताओं द्वारा उनकी यात्रा में रुकावटें डालने का घिनौना प्रयास हुआ था लेकिन जनता का जबर्दस्त समर्थन मिलने से हिंदुत्व फासिस्ट कुछ नहीं कर पाए. इधर बीच राहुल का कद बहुत ऊँचा उठ चूका है, सब जातियों और वर्गों में उनका सम्मान और स्वीकार्यता बढ़ी है जबकि नरेंद्र मोदी की पहचान चंद गुजराती बनियों का सेवक और विहिप उत्पादित धूर्त बाबाओ के नेता के रूप में रह गई है.
वैद्यनाथ (बैजनाथ) धाम में पूजा अर्चना का यह वीडियो का वायरल हुआ है. आप भी देखें ..

