राहु के अशुभ प्रभाव में निम्मलिखित उपाय और दान प्रभावी होते हैं ..
-संध्या को काले-नीले फूल, गोमेद, नारियल, मूली, सरसों, नीलम, कोयले, खोटे सिक्के, नीला वस्त्र किसी कोढ़ी को दान में देना चाहिए.
-राहु की शांति के लिए लोहे के हथियार, नीला वस्त्र, कम्बल, लोहे की चादर, तिल, सरसों तेल, विद्युत उपकरण, नारियल एवं मूली दान करना चाहिए.
-सफाई कर्मियों को लाल अनाज या सायं सूर्य अस्त होने के बाद देशी ठर्रा देने से भी राहु की शांति होती है.
-राहु से पीड़ित व्यक्ति को इस ग्रह से सम्बन्धित रत्न का दान करना चाहिए.
-मीठी रोटी कौए को दें अथवा गरीबों को चावल और मांसहार करायें.
-राहु की दशा होने पर कुष्ठ रोग से पीड़ित व्यक्ति की दवा से अथवा आर्थिक सहायता करनी चाहिए.
-गरीब व्यक्ति की कन्या की शादी करनी चाहिए.
-राहु की दशा से आप पीड़ित हैं तो अपने सिरहाने जौ रखकर सोयें और सुबह उनका दान कर दें इससे राहु की दशा शांत होगी.
यह अंतिम कारगर उपाय
शनिवार या बुधवार को बाजार से मछली खरीद कर दोने में ले आये. उसको सिंदूर से टिकें और लाल फुल, धूप , जल के साथ उसे नैऋत्य दिशा में रख कर. 11 बार राहु को स्मरण करें, तीन ताली बजा कर अर्पण करें और मुडकर लौट जाएँ उधर मुड़कर न देखे. 18 शनिवार करें.

