वर्तमान समय में राहु और बुध गोचर में मीन राशि में चल रहे हैं. राहु रेवती दूसरे चरण में चल रहा है, इनकी युति मार्च 19 को 20:36 पर मीन राशि के रेवती नक्षत्र के दूसरे चरण में ही होने जा रही है. बुध और राहु की यह युति एकसाल बाद हो रही है. यह एक महत्वपूर्ण तथा प्रभावशाली युति है क्योंकि राहु की उच्च राशि मिथुन बुध की राशि है जहाँ राहु शक्तिशाली होता है. दूसरी तरफ मीन राशि बुध की नीच राशि है, ऐसे में बुध की नीच राशि में यह युति सभी राशियों के लिए अलग अलग फल करेगी. राहु-बुध युति से शिक्षा में बाधा, नौकरी में परेशानी, टेक्नॉलोजी क्षेत्र में कार्यरत जातको में कुछ को लाभ तथा कुछ के लिए परेशानियाँ और हानि, सरकारी रेड अथवा धोका, जालसाजी मिल सकती है या ये जातक इस क्षेत्र में गलत रीतियों से धन लाभ कर सकते हैं. बुध और राहु की युति होने से जड़त्व योग का निर्माण होता है. जिन जातकों की कुंडली में यह योग होता है उन्हें आर्थिक नुकसान, दुख और मानसिक रोग होते हैं. बुध-राहु चर्म रोग, एलर्जी, फ़ूड पॉईजनिंग, नशा, ड्रग, फोबिया और मानसिक रोगों से मुसीबत दे सकते हैं. मीडिया क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण गोचर है. नीच बुध के साथ राहु राजनीतिक क्षेत्र में भी उत्पात कर सकता है. चलिए जानते हैं किन राशियों को राहु-बुध युति से मिल सकता है फायदा ..
वृष राशि –
राहु बुध की युति इन जातकों को आय में बढ़ोत्तरी के अवसर खोलेगा. इन्हें व्यापार में मुनाफा होगा और पुराने निवेशों से तथा पार्टनर से अच्छे रिटर्न की उम्मीद है. धर्म भाव बढ़ेगा, इनकी तीर्थ यात्रा की सम्भावना बनेगी. इन जातको को मित्रो से सहयोग और प्रेम की प्राप्ति होगी. इन्हें मानसिक शांति मिलेगी और स्वास्थ्य ठीक रहेगा. यह युति इन जातकों का बौधिक बल बढ़ाएगा, इनका कम्युनिकेशन बहुत अच्छा रहेगा. इन्हें अकस्मात धन लाभ होगा और कार्यों में आने वाली अड़चने भी दूर होंगी. हरे वस्त्र पहनें, विष्णु और लक्ष्मी की उपासना करने से ईच्छायें पूर्ण होंगीं.
मिथुन राशि –
इन जातकों के लिए यह युति लाभप्रद रहेगी. इन्हें जॉब में सफलता, कार्य क्षेत्र में सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी. राजनीतिक क्षेत्र में कार्यरत जातकों के लिए यह युति राजयोग प्रदान कर सकती है, इनको राजनीतिक क्षेत्र में सफलता मिलेगी. इनको धन लाभ और कम्पटीशन में सफलता के योग बन रहे हैं. जो जातक लम्बे समय से जॉब खोज रहे थे उनको उस गोचर में जॉब मिलेगा. इस राशि के लिए यह गोचर शुभ होगा. इन्हें दुश्मन से भी आकस्मिक लाभ की प्राप्ति का योग है.
कन्या राशि –
इन जातकों के लिए राहु-बुध युति ट्रेड और विशेष रूप से व्यापार के लिए लाभकारी होगा. राजनीतिक क्षेत्रो में कार्यरत जातकों ले लिए यह युति कार्य में सफलता दिलाएगी. इस युति में इन्हे पारिवारिक कलह का सामना करना पड़ सकता है और इनके गुप्त कर्म जगजाहिर हो सकते हैं. इन्हें गैर स्त्रियों या पुरुषों से लव-अफेयर और सुख की प्राप्ति होने के योग रहेंगे. पार्टनर से मनमुटाव हो सकता है परन्तु धन लाभ की भी उम्मीद है.
तुला राशि –
इन जातकों के लिए धन आगमन के नए मार्ग प्रशस्त होंगे. भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि होगी. व्यापारिक स्थिति सुदृढ़ होगी और अचानक से धन लाभ के योग भी बनेंगे. इन जातकों को कार्य क्षेत्र धन लाभ और सफलता की प्राप्ति होगी. रिश्तों में आपसी समझ और तालमेल बना कर रखें, प्रेम सम्बन्धों में धोका मिल सकता है. इस युति में इन्हें विदेश यात्रा का योग बन रहा है और इससे लाभ मिलने की उम्मीद है. सुख-सुविधाओं में जीवन गुजारेंगे लेकिन इन्हें स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहने की आवश्यकता है. सावधान रहें, दुश्मन गुप्त हमला कर सकता है. पैरो को दुर्घटना, दुश्मन से चोटिल होने से बचाएं.
वृश्चिक राशि –
राहु-बुध का गोचर में युति वृश्चिक राशि के लिए सन्तान और धर्म को कराने वाला होगा. इनका भाग्य साथ देगा और भाग्य ये अनेक प्रकार से लाभ की प्राप्ति करेंगे. इनका धर्म भाव बढ़ेगा और गुप्त गतिविधियों द्वारा लाभ की प्राप्ति होगी. उच्च शिक्षा और मनोरंजन के क्षेत्रों में कार्यरत जातको यह युति लाभ[प्रद हो सकती है. कर्म क्षेत्र के बावत यह युति बहुत लाभकारी नहीं होगी विशेषकर राजनीति के क्षेत्र में कार्य करने वाले जातकों का नुकसान हो सकता है या परेशानियों में पड़ने की उम्मीद है. दुश्नमन शक्तिशाली होगा और नुकसान दायक होगा. राज सत्ता से हानि की सम्भावना रहेगी.
मीन राशि –
मीन राशि के जातकों के लिए बुध-राहु की युति इनके लिए पार्टनरशिप में और प्रोफेशनल लाइफ में सफलता प्रदान करेगा. इन जातकों का सामाजिक दायरा बढ़ेगा, भ्रमण करेंगे और इनके कार्यों की प्रशंसा होगी. मैरिड लाइफ में परेशानियाँ हो सकती हैं . लेकिन कर्म से धन लाभ होगा और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. राजनीतिक क्षेत्रो में कार्यरत जातको को राजयोग की प्राप्ति हो सकती और अकस्मात उत्थान हो सकता है. बुध इस राशि में मारक होता है, ऐसे में यात्रा में थोड़ा सावधान रहना होगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा और बिजनेस में धन लाभ होगा.

