Spread the love

पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने अयोध्या में भाजपा की हार पर अपना वक्तव्य दिया है और कहा कि किसी भी तपस्थली को पर्यटन का केंद्र बना दिया जाय तो तपस्थली भोगस्थली बन जाती है. शंकराचार्य जी ने कहा कि मोदी व योगी ने अयोध्या का बहुत विकास किया पर, अयोध्या को पर्यटन का केंद्र बनाकर चुनाव लड़ा तो अयोध्यावासियों ने इसका जवाब दे दिया.

वनवास के दौरान जहां-जहां गए, भाजपा वहां चुनाव हार गई. इस पर सरकार को विचार करना चाहिए कि विकास किसको कहते हैं और कहां किस प्रकार का विकास करना चाहिए. विकास के नाम पर विनाश पर्यटन केंद्र बनाए जा रहे है. उन्होंने आगे कहा कि विकास के नाम पर व्यक्ति अत्यंत सुविधाभोगी हो गया है जिससे उसकी बुद्धि कुंद होती जा रही है. दायित्व का उपभोक्ता नहीं बनना चाहिए अपितु दायित्व का निर्वाह करना चाहिए. ऐसा न करने पर विसंगति आ जाती है.

गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी अयोध्या सहित सभी राम सम्बन्धित तीर्थ चुनाव में हार गये हैं. अयोध्या मंडल के पांच जिलों की लोकसभा भी चुनाव में हारे हैं. अयोध्या से आई खबरों के अनुसार वहां नरेंद्र मोदी के गुजराती बनिया मितरों नें अपने लाभ के लिए जनता के सौकड़ो घर और दुकाने गरवाई हैं. योगी सरकार ने भी वहां जनता पर कहर बरपाया है. वहां के निवासियों को दुकान बनाये रखने के लिए 17 लाख तक मांगे जा रहे हैं.