Spread the love

महाकुंभ में भांति भांति के सनकी, चरसी और गंजेड़ी बाबा आये जिनका धर्म से दूर दूर तक कोई नाता नहीं था. सनकी साधुओं के अनेक वीडियो सामने आये है जिसमे यह वीडियों हालिया में सामने आया है. इस वीडियो में सनकी बाबा परिक्षेत्र में आने-जाने वाले राहगीर शृद्धालुओं को कोड़े मार रहा था. कुंभ मेला पुलिस ने मामले को संज्ञान लिया. पुलिस ने बाबा को लात मार कर सही रास्ता दिखाने को चेष्टा की लेकिन सरफिरा बाबा पुलिस को भी मारने लगा..वीडियो वायरल है .