मंदिर में भगवान की सेवा और मंदिर की देखभाल पुजारी करता है लेकिन कलियुग में लालच ने राहु की तरह सबलो ग्रस लिया है . वाकया मथुरा के गोवर्धन की है, यहाँ एक पुजारी मंदिर को दान में मिले 1 करोड़ 9 लाख रुपये लेकर फरार हो गया. पुजारी दान के पैसों को बैंक में जमा करवाने के लिए ले जा रहा था. मगर वह पैसे लेकर बैंक नहीं पहुंचा, गायब हो गया. जैसे ही ये खबर मंदिर प्रशासन को पता चली, हड़कंप मच गया. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने खोज शुरू की और पुजारी के घर की तलाशी ली गई तो पुलिस भी हैरान रह गई. पुजारी के घर में रखी बोरियों में पुलिस को 71 लाख 92 हजार रुपये मिले.
आरोपी पुजारी की पत्नी ने खुद पुलिस को फोन किया और घर में रखे पैसों को बरामद करवाया है. पुजारी के घर से फिलहाल 72 लाख के आस-पास रुपये मिले हैं लेकिन पुजारी फरार है. बाकी की रकम का पता अभी नहीं चला है. मामले की जांच पूरी गंभीरता से की जा रही है और पुजारी को भी खोजा जा रहा है.

