Spread the love

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बुधवार को उन्नाव के रास्ते कानपुर पहुंच गई है. इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक पोस्टर शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. पोस्टर को खूब शेयर किया जा रहा है. इस पोस्टर में राहुल गांधी को भगवान श्री कृष्ण तो यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को अर्जुन के अवतार में दिखाया गया है. यह पोस्टर कांग्रेस नेता संदीप शुक्ल की तरफ से लगवाए गए हैं. हिंदुत्व फासिज्म के बुलडोजर राज, अधर्म और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में राहुल की भारत जोड़ो यात्रा ने देश में मोदी के खिलाफ बड़ा माहौल बना दिया है.

बता दें कि राहुल गांधी आज उन्नाव और कानपुर में न्याय यात्रा के बाद दो दिनों के ब्रेक के बाद राहुल गांधी 24 और 25 फरवरीको पश्चिम यूपी में न्याय यात्रा निकालेंगे. इसके बाद इस यात्रा पर 6 दिन का ब्रेक होगा, क्यों राहुल गांधी विदेश यात्रा पर रहेंगे. राहुल गांधी 26 फ़रवरी से 1 मार्च तक लंदन दौरे पर रहेंगे.

राहुल की यात्रा में लाखों की भीड़ उमड़ रही है. नवयुवकों और बेरोजगारों में यह यात्रा काफी प्रसिद्ध हो चुकी है. हजारों की संख्या ,में बेरोजगार युवक राहुल की यात्रा में शरीक हो रहे हैं.