गाणपत्य सम्प्रदाय चतुर्थी को गणेश पूजा का विशेष दिन मानता है. गणेश विघ्नहर्ता हैं, हिन्दू धर्म में इनकी प्रथम पूजा करने का विधान है. हर महीने शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी मनाई जाती है लेकिन माघ महीने विशेष महत्ता है. इस बार 1 जनवरी को माघ माह की चतुर्थी चतुर्थी पड़ रही है. इस दिन विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की पूजा-उपासना की महत्ता बताई गई है. मान्यता है कि विनायक चतुर्थी के दिन सच्ची श्रद्धा और भक्ति से गणपति की पूजा करने वाले की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. साथ ही सभी दुःख, संकट और क्लेश दूर हो जाते हैं.
मुहूर्त –
पंचांग के अनुसार, फाल्गुन महीने की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि यानी 2 मार्च को रात 9:01 पर विनायक चतुर्थी का शुभारंभ होगा. जिसका समापन 3 मार्च की शाम 6:02 पर होगा. उदयातिथि के अनुसार, 3 मार्च को विनायक चतुर्थी मनाई जाएगी. इस दिन चन्द्रमा अस्त 10:13 बजे होगा. व्रत का पारण अगले दिन सूर्योदय के बाद किया जाता है.

