Spread the love

अमेरिकी राज्य फिलाडल्फिया( US State of Philadelphia) में मंगलवार एपल स्टोर पर नवयुवकों ने धावा बोल कर स्टोर पूरी तरह लूट लिया. वीडियों में लगभग 100 टीनएजर्स मास्क पहनकर स्टोर में लूट कर रहे हैं.

खबरों के अनुसार पुलिस ने कई टीनएजर्स का पीछा किया और कुछ को गिरफ्तार करने में सफल हुए. इस लूट का वीडियो इंटरनेट पर वायरल है .

पूंजीवाद ने अमीरी गरीबी की खाई पिछले दशक से तीन गुना बढ़ा दी है. इसका परिणाम बहुत खतरनाक होने वाला है. अमेरिका में अमीरी गरीबी की खाई 80-20 है अर्थात 20 प्रतिशत धनी है और 80 प्रतिशत गरीब. गरीबी ऐसी की बड़ी जन संख्या सरकारी अन्न पर जिन्दा है.