बिना पढ़े पास होने उपाय सिर्फ ठग कथावाचक बता सकते है. भगवद्गीता में भगवान ने कहा है कि कर्म किये बिना फल की प्राप्ति भगवान भी नहीं कराता है. बिना भक्ति किये क्या भगवान के दर्शन होते हैं? भक्ति करना होगा और जब उसमे पूर्णता आएगी तो भगवान कृपा करेंगे. कर्म करने के बाद ही भगवान फल प्रदान करता है, उसकी कृपा से यह तो सम्भव है कि थोड़ा कम मेहनत से भी कार्य सिद्ध हो जाता है. लेकिन फल की चिंता किये बिना कर्म तो करना ही होगा. कथावाचक कह रहा है पढो या मत पढो बस बेल पत्र पर शहद लगा लो और शिव लिंग पर चिपका दो तो पास हो जाओगे. आप भी इस मूर्खाधिराज को सुनें ..

