Spread the love

स्वामी प्रसाद मौर्या के लेटेस्ट स्टेटमेंट से हुआ बवाल. स्वामी ने कहा है कि “देश का बंटवारा जिन्ना नहीं, हिंदू महासभा की मांग के कारण हुआ.” स्वामी प्रसाद मौर्य के बंटवारे वाले बयान पर बोले शिवपाल यादव कि वह जो भी अपना बयान देते हैं व्यक्तिगत बयान देते हैं समाजवादी पार्टी का बयान नहीं होता है, हम कई बार बोल चुके हैं. दूसरी तरफ अयोध्या का महंथ जो खुलेआम नेताओं की बहन बेटियों को अपनी सेक्स शक्ति दिखाने की बात कर रहा था, बोला – स्वामी प्रसाद मौर्य पागल हो चुका है इसलिए जब कुत्ता पागल हो जाए तो उसे पागल खाने में कर देना चाहिए या तो फिर गोली मार देना चाहिए. उसने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य को गोली मारने वाले को 25 करोड़ की नकदी दूंगा…’, इनाम की रकम उसके घर भिजवा दूंगा.. कानूनी मदद अलग से दी जायेगी.

स्वामी के स्टेटमेंट पर बहुत सारे ट्विटर हैंडल ने समर्थन में ट्वीट किया है. कुनाल शुक्ल ने लिखा की जिन्ना से ज्यादा सावरकर जिम्मेदार था.

ट्वीट की रिप्लाई में धर्मेन्द्र कुमार ने लिखा –